Current Affairs

Arms Amendment Act 2019

आयुध संशोधन विधेयक 2019 ( Arms Amendment Act 2019 )

संसद ने 10 दिसंबर 2019 आयुध संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है | लोकसभा में आयुध संशोधन विधेयक को 9 दिसंबर को ही पारित कर दिया गया था जबकि राजसभा में 10 दिसंबर 2019 को अंतिम रूप से पारित कर के संविधान के रूप में लागु कराने के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया |

आयुध संशोधन विधेयक की रुपरेखा

आयुध संशोधन विधेयक का सम्बन्ध अवैध रूप से बनने वाले हथियारों से है | इस विधेयक में संसद ने अवैध हथियारों के निर्माण पर आजीवन कारावास के प्रावधान को मंजूरी दी है | वर्ष 1959 में आयुध संशोधन विधेयक के अधिनियम में कई विसंगतिया थी, जिसे गृहराजयमंत्री जी.किशन रेडी ने इस विधेयक के माध्यम से दूर करने का कार्य किया है |

मुख्य तथ्य

1) आयुध संशोधन विधेयक 2019 के अंतर्गत एक लाइसेंस पर केवल दो हथियार रखने का प्रावधान किया गया है |

2) इस विधेयक में गैरकानूनी हथियारों को बेचने तथा तस्करी करने वालो को आजीवन कारावास का प्रावधान है वही प्रतिबंधित रूप से गोला बारूद रखने पर 7 से 14 साल की सजा का प्रावधान किया गया है |

3) आयुध संशोधन विधेयक 2019 के अंतर्गत हर्ष फायरिंग करने वालो को अब जेल जाना पड़ेगा |  हर्ष फायरिंग का सम्बन्ध त्यौहार , शादी विवाह जैसे मौको पर फायरिंग करना है |

4) आयुध संशोधन विधेयक 2019 का खिलाड़ियों पूर्व और मौजूदा सेनिको को मिलने वाले हथियार के लाइन्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा |

5) आयुध संशोधन विधेयक में हथियारों के लाइसेंस के नवीनीकरण को 3 साल से बढ़ा कर 5 साल कर दिया गया है |

 

विशाल कुमार और सुधा कुमारी इस ब्लॉग के लेखक और संस्थापक है, इस ब्लॉग पर आपको ब्लॉग्गिंग, करंट अफेयर्स, टेक्नोलॉजी, डेली न्यूज़, लेटेस्ट जॉब और परीक्षा से  सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में पढने को मिलेंगी।

error: Content is protected !!