Current Affairs

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत शीर्ष 10 में पंहुचा

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत शीर्ष 10 में पंहुचा

(CCPI- Climate Change Performance Index)

भारत इस वर्ष के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI- Climate Change Performance Index) की दृष्टि से पहली बार शीर्ष दस में शामिल है | जिसमे भारत का नौवा स्थान है | जर्मनवाच , न्यूक्लाइमेट इंस्टिट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा स्पेन की राजधानी मेड्रिड में कॉन्फ्रेंस ऑफ़ सी. . पी.-25 (COP-25) जलवायु शिखर सम्मेलन में यह जानकारी दी गयी

 

  • भारत में प्रतिव्यक्ति उत्सर्जन और ऊर्जा उपयोग का वर्तमान स्तर पर उच्च श्रेणी के देशो में नौवें स्थान पे है
  • भारत जलवायु निति में उच्च रेटिंग के वावजूद जीवाश्म ईंधन और कोयले पर देश की निर्भरता को काम करने की रूपरेखा तैयार नहीं कर पा रहा है
  • जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक के अंतर्गत कोई भी देश पेरिस जलवायु लक्ष्यों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर रहा है इसी कारण रैंकिंग में पहले तीन स्थान खली है
  • जलवायु शिखर सम्मेलन में G-20 के केवल 2 देश ब्रिटेन सातवे स्थान पर तथा भारत नौवें स्थान पर है जबकि सऊदी अरब 56वे और ऑस्ट्रेलिया 61वे स्थान पर है
error: Content is protected !!